Friday, November 30, 2012

की मेरे जज्ब से अहसास तुझसे रूबरू अब तक
की मेरी हर मुकम्मल साँस तुझसे रूबरू अब तक
की तू मेरे जेहन में बस गयी इक याद की माफिक
मेरी रूह भी इससे बाकिफ नहीं अब तक
की तुझ से दो चार नजरे होने का अहसास तक न था
की तुझसे नजदीकिय बढ़ने का इत्मिनान तक न था
की मैंने हर लम्हे को नफासत से संभाला है
की गर तू आये तो मुझको अहसास रहे मरने तक
की मेरी आदते बाबस्ता न थी उस पल के गुजरने तक
की मेरी आदते अब शौक बन के कहर
धा रही
की तेरे ताउम्र साथ रहने का वादा कभी न था
की मेरे हलक ने मांगी दुआ रूह के फना -इ- वक्त तक
मेरा आशियाना रोशन कभी इतना न हुआ
तुने गर दो लम्हों का बसेरा न किया होता
गर मेरी इबादत यु मुमकिन न हो कभी पाती
तो तेरी यादो से बन के क्यों आयत पढ़ रहा होता
मुद्दत हुई की नज़रे चार न हो पाई
बड़ी शिद्दत से जिस लम्हे का इस्तकबाल करना था
गुजारी राते जिसक इन्तेजार में हमने
आज उन रातो को तनहइयो के साये से गुजरना था
वो कसमे वादे जो हमसाया होके किये हमने
उन सबको आज कोई राह मयस्सर नहीं
राह-इ-मोहब्बत के पैमाने में शायद कुछ बुँदे बहार छलक गयी

Monday, March 1, 2010

अबके जो होली आएगी

अब के जो होली आएगी
मैं रंग तेरे रंग जाउंगी
सब छोड़ छाड़ के दीं धरम
मैं तुझ में ही बस जाउंगी

कोई डाले चाहे कैसे भी रंग
मैं तेरा रंग लगाउंगी
लाल हो या गुलाल हो वो
मैं प्यार का रंग सजाऊँगी

कब से तरस रहे मेरे
ये नैना तेरे दर्शन को
अब के जो फागुन आएगा
मैं तेरी मूरत पाउंगी
सावन के झूले रीते बीते
मैं इस बार फाग का रंग लगाउंगी
अबके जो होली आएगी
मैं तुझमे रच बस जाउंगी

अब नहीं मुझे कोई चिंता
ये दुनिया क्या क्या सोचेगी
मैंने तुझको प्रियवर माना है
अब लाज शर्म की बात नहीं
मेरी नहीं कोई लालसा अब
मैं तेरे साथ ही जाउंगी
अब के जो होली आएगी
मैं तेरा रंग लगाउंगी



Friday, February 26, 2010

कुछ निराकार शब्दों की
कल्पना है ये जीवन
कुछ अनदेखे अबूझे
सपनो की कहानी है
ये जीवन
संवाद और प्रति संवाद का
के दायरे में रह कर
अपनी बातो का
तर्जुमा समझाने
का नाम है जिंदगी
अंधियारों में पनाह पाके
उजाले की शुरुआत है
जिंदगी
हर पल एक नए
सपने की शुरुआत है jindagi

Saturday, February 20, 2010

डाल से टुटा हुआ पत्ता
जब खो जाता है
राहो में चलती आंधियो में
तो कुछ खो सा जाता है
शायद उसका अस्तित्व
पर नहीं मरती उसकी
वो डूबी हुई
अनाकृत कल्पनाये
वो निराकार सोच
वो सपने जो उसने देखे थे
लगे हुए एक वृक्ष की
डाली पे
वो संघर्ष करता है
थमने को ,
लहरों के विरूद्ध जाने को
वो कोशिश करता है
किसी और पेड़ की जड़ो स
जुड़ जाने को
अपना खोया हुआ अस्तित्व पाने को

उसकी मनो स्थिति भांपना

कोई काम नहीं आसान

हर पल वो सोच रहा होता है

संघर्ष के लिए

बिना चिंता किया क्या ह्या पूर्व में

क्या खोया,क्या नहीं हो सका

वो नहीं मरने देता अपने अंदर की

जलती हु ज्वाला को

नहीं विलोप होने देता है

अपने सपनो को

हर मन की यही है कहानी

काश हम समझ सके

पत्ते की जुबानी

आशाये मर जाने पैर भी

नहीं मरता उसके अंदर का जज्बा

और वो कोशिश करता है

अपना राह बनाने को

अपना खोया हुआ अस्तित्व पाने ko

Sunday, February 14, 2010

हम बच्चे ही आगे आयेंगे

माँ मुझे बन्दुक दे दो
मुझे लड़ने जाना है
घर बैठ के नहीं देख सकती मैं
अपने लोगो को मरते हुए
इस तरह रोज रोज झगड़ते हुए

माँ बच्ची हु तो क्या हुआ
कम स कम अपने लोगो के
लिए ही कुछ कर जाउंगी
जब अपने बड़े आपस में झगड़ रहे
तो मैं ही देश बचाऊँगी

माँ कब तक यु ही रोज रोज
हम आपस में झगड़ेंगे
कब तक जात,पात ,जगह के नाम पैर
एक दुसरे का खून बहायेंगे
कब तक अपने ही लोगो में
भेदभाव फैलायेंगे

जब दुश्मन है तैयारी में
मेरी मातृभूमि कब्जाने में
और मेरे देश के बड़े लोग
व्यस्त हैं लोगो को बरगलाने में
तो अच्चा हो हम बच्चे ही
इस देश को बचायेंगे
गर बाकि लोग डरपोक है तो क्या
हम खुद का खून बहायेंगे

मैं मराठी हु,मैं कन्नड़ हु,
मैं तमिल भी हु,मैं तेलुगु हु,
मैं हु गुजराती,मैं हु बंगाली
मैं हु उड़िया मैं पैर सबसे पहले मैं
हु भारतवासी

इस देश को बनाने में
कितनो ने प्राण गवाए थे
और आज उसी धरती को माँ
हम आपस में ही बाँट रहे
अपनी भारत माता का अंचल
अपने खून स उजाड़ रहे

अब समय नहीं हैं बातो का
ये वक्त है कुछ कर जाने का
गर बड़े लड़ते रहे इस तरह
तो हम बच्चे ही आगे आयेंगे
इस देश को बचाने को
एक नयी क्रांति लायेंगे
अपनी भारत माता को
फिर स हम बचायेंगे

Thursday, February 11, 2010

आज फिर से हमने
ये कसम दोहराई है
दिल ना लगना है किसी स
ये बात खुद को समझाई है

कहा किसी को समझ में आता है
मतलब वफ़ा के तर्जुमे का
हमने जिसके साथ जिंदगी भर
रहने की कसमे खायी है

किसी को २ घडी प्यार स देख लेना
नाकाफी है
यहाँ तो लोग दिलो से खेल खेला करते हैं
हम तो ठहरे पाक दिल
हमे कहा ये इश्क फरोशी
सिखाई है

काश वो हमे देख के ही यु
नजरअंदाज कर देते
अच्चा होता हमे आज
गम-इ- दिल तो नहीं होता

एक बार गिरे ठोकर खाकर तो क्या
हमने भी अब सँभालने की
कसम उठायी है

वक्त तो परवाह करे न करे उनकी
हमने उनकी बेपरवाही की
जेहमत उठायी है
काफी मुश्किल होगा इस दिल को समझाना
पैर हमने भी अपने दिल से ही शर्त लगाई है